जमशेदपुर, जून 18 -- कमलपुर के बनकुंचिया गांव में सोमवार को दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना में छोटे भाई की मौत होने के बाद देर रात मृतक तपन महतो की मां चेपी महतो के बयान पर कमलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि तपन दोनों बेटों के साथ जमशेदपुर में किराए के मकान में रहता था और वह एक इलेक्ट्रिक दुकान चलाता था। उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण लापता हो गई है। मां चेपी महतो तपन के हिस्से वाले मकान में अकेली ही रहती थी। दोनों भाइयों में पूर्व से ही जमीन विवाद चल ही रहा था कि अपने बगीचे में मौजूद पेड़ों से आम तोड़ने को लेकर सोमवार को विवाद शुरू हो गया। बड़े भाई कांग्रेस महतो कहने लगे कि तुम यहां के आम को जमशेदपुर में ले जाकर बेचना चाहते हो, जबकि उसकी मंशा वैसी नहीं थी। इसके बाद दोनों ...