गंगापार, जून 10 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने के दौरान पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सोरांव के रमईपुर निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय मातादीन पटेल मऊआइमा के सकरामऊ निवासी रिश्तेदार पूर्व प्रधान रामचन्द्र पटेल के यहां आए थे। सोमवार देर शाम को अजय कुमार पटेल घर के समीप आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने लगे। डाल से पैर फिसलने से अजय कुमार नीचे गिर पड़ा। जब तक घरवाले अस्पताल ले जाते अजय कुमार की मौत हो चुकी थी। देर रात इसकी सूचना मऊआइमा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अजय कुमार खेती किसानी करता था, उसकी छोटी सी साइकिल की दुकान भी थी। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। अजय कुमार की एक ही पुत्री खुशी 12 वर्ष की...