सहरसा, जून 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी मो. रमजान आलम के लगभग 20 वर्षीय पुत्र जमशेद आलम आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के अनुसार, जमशेद सुबह आम तोड़ने के लिए गांव के एक आम के बागान में गया था। आम तोड़ने के क्रम में वह एक पेड़ पर चढ़ा, लेकिन जिस टहनी पर वह खड़ा था, वह अचानक टूट गई। जिससे जमशेद संतुलन खो बैठा और पेड़ से नीचे गिर गया। हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवक को गिरने से शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गांव में घटना की जानकारी फैलते ही लोग देखन...