लोहरदगा, जून 12 -- कुडू, प्रतिनिधि। आम की चाहत में लोहरदगा में बुधवार को एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। कुड़ू थाना क्षेत्र के जिमा पेट्रोल पंप के नजदीक पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने के दौरान वहां से गुजर रहे हाईवोल्टेज बिजली तार से हाथ छू जाने के कारण कुडू के रहमत नगर बटमटोली निवासी असलम अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र परवेज अंसारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परवेज कुडू-लोहरदगा हाईवे पर सीदरा पेट्रोल पंप के नजदीक आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। इसी क्रम में ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज बिजली की तार से उसका हाथ छू गया। जोरदार करंट लगते ही वह जोर से चिल्लाया और पेड़ से नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आस पास अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोग परवेज को लेकर कुडू अस्पताल पहुंचे। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी और चिकित्सकों ने परवेज को मृत घोषित क...