अलीगढ़, अप्रैल 29 -- फोटो.. हिन्दुस्तान स्वास्थ्य संकल्प कार्यक्रम में चिकित्सकों ने दिए व्याख्यान आम जीवन में कम करें मोबाइल का उपयोग, स्वस्थ रहें बच्चे ज्यादा मोबाइल के उपयोग से बच्चों में घट रही एकाग्रता सौ से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की चिकित्सकों ने अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मोबाइल आम जीवन के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। मोबाइल के ज्यादा उपयोग से आखों पर असर तो होता ही है, साथ ही मानसिकता भी प्रभावित होती है। आपके अखबार हिन्दुस्तान की ओर से हिन्दुस्तान स्वास्थ्य संकल्प के तहत खिरनी गेट स्थित विट कंप्यूटर में सोमवार को बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने अपने-अपने व्याख्यान से जागरूक भी किया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने बताया कि किस तरह हम मोबाइल की गिरफ्त में जा रहे हैं। इस...