जहानाबाद, नवम्बर 29 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व कार्यालय कक्ष में जनता की समस्या गंभीरता पूर्वक कार्यालय में सुना गया। इस दौरान जितने भी लोग अपने समस्या लेकर आए थे एक-एक कर सभी की समस्या पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुना गया एवं संबंधित थाने को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित लिखित आवेदन दिए हैं। दिए गए आवेदन में भूमि विवाद एवं दोहरे हत्याकांड के केस से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी, झूठे केस में फंसाने एवं भूमि विवाद से संबंधित मामले आए। सभी मामले को एक-एक कर संबंधित थाना अध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिक दिनों से लंबित केस को भी अनुसंधानकर्ता को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया...