काशीपुर, फरवरी 14 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सत्ता पक्ष के द्वारा आम जनमानस को गुमराह करने के उद्देश्य से बिजली विभाग के कर्मचारियों को आगे किया जा रहा है। प्रीपेड मीटर को स्मार्ट मीटर का नाम देकर जन विरोधी कृत्य को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। बाजवा ने कहा कि किसानों की फसलों का भुगतान कई-कई महीने यहां तक कि सालों तक नहीं हो पाता है सरकारी विभागों के कर्मचारियों का वेतन महीना पूर्ण होने के बाद होता है। कई बार कई महीनों तक नहीं होता ऐसे में विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ता अपने उपभोग की बिजली के अग्रिम भुगतान करने की स्थिति में कैसे हो सकते हैं। घरों में चलते-चलते प्रीपेड भुगतान कब खत्म हो जाए और कब बिजली ठप हो ज...