लातेहार, अप्रैल 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव चंदवा थाना के अंतर्गत अपने पैतृक गांव रोल पहुंचे थे। क्षेत्र का दौरा करते समय ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि चंदवा थाने में पदस्थापित एएसआई सरोज सिंह के द्वारा आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता है। ग्रामीणों ने प्रतुल को यह भी बताया कि इलाके के लोगों के साथ एएसआई सरोज सिंह गाली गलौज और पुलिसिया रौब दिखाकर बेवजह मारपीट तक करने पर उतारू हो जाता है। इसके बाद प्रतुल शाह देव ने अपना दौरा रद्द करते हुए ग्रामीणों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चंदवा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी रणधीर कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतुल ने इस पूरे मसले पर उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि चंदवा थाने के कई इलाके अभी भी उग्रवाद प्रभावित है। ग्रामीणों के साथ बेवजह बदसूलकी की घट...