उरई, दिसम्बर 16 -- जालौन। संवाददाता कोंच चौराहे पर सिद्दीक़ ए अकबर के उर्स के मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के विभाग जीएनआरएफ द्वारा आम जनता को सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को चाय का वितरण किया गया। नगर के कोंच चौराहे पर, हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ के उर्स के मौके पर दावत ए इस्लामी इंडिया के विभाग जीएनआरएफ द्वारा ठंड को देखते हुए टीम ने चौराहे पर निशुल्क चाय सेवा टी स्टॉल लगाया। जहां राहगीरों, यात्रियों और आम जनता को सर्दी से बचाव के लिए गर्म-गर्म चाय का निःशुल्क वितरण किया गया। इस कार्य को मौजूद लोगों ने सराहा। इस मौके पर आमिर अत्तारी, कफील कुरैशी, जुनैद अत्तारी, अरशद मक्की अत्तारी, इमरान, जफर, वलीउल्लाह, साबिर, अशरफ आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...