मुंगेर, दिसम्बर 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को पहली बार आदर्श थाना जमालपुर में एसपी ने जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में शहरवासी, बुद्धिजीवी सहित दो दर्जन पीड़ितों ने पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद और विधि-व्यवस्था बनाने, गश्ती तेज करने, शहरी अतिक्रमण से शहरवासियों को छुटकारा दिलाने, विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस तैनाती करने और पीड़ितों के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करनी मांग की। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बारी- बारी से फरयादियों की सुनी। एसपी ने कहा कि शहर में विधि-व्यवस्था बनाने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों व फरियादियों को पुलिस विश्वास दिलाए कि वो उनका मित्र है। उनके साथ इंसाफ किया जाएगा। वहीं अपराधियों में पुलिस की खौफ बनाने की जरूरत है। पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी सामं...