जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की आवश्यक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अंचल अधिकारी प्रेम आनंद प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित, मनरेगा पीओ आलोक कुमार, जेई पीएचईडी रंजन कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में सभी अधिकारी अपने कार्यालय कर्मियों के कार्यों की समीक्षा किए। बीडीओ प्रशांत कुमार ने विभागीय कार्यों, योजनाओं एवं आम जनता के आवेदनों को ससमय निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता के कार्यों को समय से निष्पादन करे। बीडीओ ने माली प...