पटना, नवम्बर 19 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए बिहार के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में राज्य एक बार फिर तेज गति से विकास, स्थिरता और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित करेगा। मीडिया से बात में चिराग ने कहा कि नयी सरकार आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी। अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता से जो वादे किए हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा करेंगे। मंत्रिमंडल में लोजपा (रा) की भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द से इससे संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...