खगडि़या, जून 6 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कोलवारा कुल्हाड़िया जाने वाली पथ एवं कोलवारा में नवनिर्मित हाईस्कूल भवन का उद्घाटन और कोलवारा में पोखर सौंदर्यीकरण का गुरुवार को शिलान्यास किया। उसके बाद केरिया में यात्री शेड, भोरकाठ में सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव ने कहा कि मैं सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। पिछले 5 साल में कोलवारा में कई करोड़ का योजना का उद्घाटन व शिलान्यास कर चुका हूं। चाहे वो सड़क हो या स्वास्थ्य हो आज ही लगभग 9 करोड़ से निर्मित स्कूल सड़क एवं पोखर सौंदर्यीकरण कार्य शिलान्यास और स्कूल और सड़क का उद्घाट...