मुंगेर, जून 21 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के सजुआ पंचायत अंतर्गत सतीस्थान गांव में गुरुवार की रात बगीचे से आम चोरी के आरोप में एक मजदूर को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सजुआ गांव का 60 वर्षीय मधुरी यादव था। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर परिजन से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया। मृतक मधुरी यादव के पुत्र सुधांशु कुमार ने थाना में आवेदन देकर 13 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पांच नामजदों को गिरफ्तार किया है। सुधांशु कुमार ने बताया कि उनके पिता खेतीहर मजदूर थे। गुरुवार की रात वह अपने पिता के साथ सती स्थान गांव होते हुए घर जा रहा था। धनंजय सिंह के ...