नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली। वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा को बहुमत से रोकने में सफल रहा विपक्ष उसके बाद से लगातार कमजोर साबित हो रहा है। आम चुनावों के बाद भाजपा ने जहां महाराष्ट्र, हरियाणा में पुन: सत्ता हासिल की, वहीं, दिल्ली में जोरदार वापसी की। अब बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसके नेतृत्व में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ विपक्ष का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ है। विपक्ष सिर्फ झारखंड में अपनी सरकार बचा पाने में सफल रहा। यह साफ संकेत है कि आम चुनावों के बाद भाजपा ने जहां अपनी चुनावी रणनीति को नए सिरे से चुस्त-दुरुस्त किया है, वहीं विपक्ष अपने उन मुद्दों को धार देने में विफल रहा जो भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकते थे। निचोड़ यह है कि वह जनता को यह भरोसा नहीं दिला पा रहा है कि कैसे वह भाजपा या एनडीए...