नई दिल्ली, मई 18 -- मीठे-रसीले आम स्वाद में काफी अच्छे लगते हैं। इसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। आम को हर कोई अपनी चॉइस के मुताबिक खाता है, कुछ लोग आम काटकर खाना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ इसे चूस कर खाते हैं। इस फल के गूदे को खाकर गुठली को फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस बीज के भी कई फायदे होते है? यहां जानिए आम की गुठली के फायदे-1) डायबिटीज मैनेज आम गुठली का अर्क ब्लड शुगर के लेवल को मैनेज करने में मदद करता है, जिससे यह डायबिटीज वाले लोगों के लिए फायदेमंद होता है। यह इंसुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाता है और ब्लड शुगर के लेवल को कम करता है।2) बूस्ट इम्यूनिटी आम की गुठली में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं, जिससे शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है।3) लिवर हेल्थ को सपोर्ट आम की गुठली लिवर को डिटॉक्...