पटना, जून 27 -- आम के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार की राजधानी पटना में 28 जून से आम महोत्सव 2025 शुरू होने जा रहा है। इसका आयोजन ज्ञान भवन में किया जाएगा। दो दिन चलने वाले इस मैंगो फेस्टिवल में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें सबसे खास 'आम खाओ और इनाम पाओ' प्रतियोगिता है। आम महोत्सव में प्रवेश और पंजीकरण पूरी तरह मुफ्त है। इस बार आम महोत्सव की थीम पुराने बागों का जीर्णोद्धार, भावी पीढ़ियों का उपहार रखी गई है। इस फेस्टिवल में दर्जनों प्रजातियों के आमों की प्रदर्शनी लगेगी। यहां स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग अलग-अलग किस्म के आम खरीद सकेंगे। बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और नवीनतम तकनीक से आम की उन्नत खेती पर चर्चा होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार आम महोत्सव का आयोजन कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय के द्वारा किया जाएगा। इसक...