लखनऊ, जून 9 -- रहीमाबाद इलाके में आम को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पेड़ से बांधकर लात-घूसों से पीटा। चीख पुकार पर बीच बचाव के लिए आई उसकी उसकी पत्नी और बेटी की भी पिटाई कर दी। भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। रहीमाबाद के कैथुलिया निवासी रामकुमार का अपने भाई से रंजिश चल रही है। छह जून को रामकुमार बाग में आम बीनने गए थे। जहां आम को लेकर उनकी अपने बड़े भाई से कहासुनी हो गई। सोमवार को रामकुमार बाग पहुंचे तो बड़े भाई अपने परिवार के साथ पहले से मौजूद थे। उन्हें देखते ही बड़े भाई ने परिवार के साथ मिलकर लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। विरोध पर रामकुमार को पेड़ से बांध कर लात-घूसों से जमकर पीटा। चीख पुकार पर उनके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। गांव वाली की सूचना पर रामकुमार की पत्नी गीता और शिवानी भी मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करन...