उन्नाव, दिसम्बर 12 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना के संबंध में बैठक हुई। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना अन्तर्गत 11 विभागो की 36 योजनाओ का पांच वर्षीय कार्ययोजना क्षेत्रीय मांगानुसार तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की। निर्देशित किया कि ड्रोन दीदी के द्वारा चैपाल लगाकर डेमो के माध्यम कृषकों को जागरूक करें। आलू की खेती करने वाले कृषकों के खेतों पर प्राथमिकता के आधार पर ड्रोन का प्रदर्शन कराया जाये। जनपद में ऊसर सुधार के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आम के लिए मिनी पैक हाउस व आम मंडी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजें। मृदा परीक्षण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...