बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- एक्सक्लूसिव खबर : आम के रोग व कीट प्रबंधन कर पौधों की कर सकते हैं सुरक्षा गुम्बा रोग होने पर फलों के झड़ने की आती है शिकायत वैज्ञानिकों का दल ने की नूरसराय में कई आम के पेड़ों की जांच फोटो - नूरसराय आम : नूरसराय में आम के पौधों पर लगे गुम्बा रोग की जांच करते हॉर्टिकल्चर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार व अन्य कृषि वैज्ञानिक। नूरसराय, निज प्रतिनिधि/पुतूल सिंह फलों का राजा 'आम' अपने स्वाद और पोषण मूल्य के कारण पूरी दुनिया मे लोकप्रिय है। परंतु, आम की खेती में कई चुनौतियां होती हैं। खासकर प्रमुख कीटों और आम के रोगों के कारण जो पैदावार और फलों की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं। आम के रोग और कीट प्रबंधन के सही उपाय अपनाकर उत्पादक किसान अपनी फसल का सुरक्षा कर सकते हैं और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इन दिनों आम...