बिहारशरीफ, मार्च 1 -- आम के मंजर को नुकसान पहुंचा रहा दहिया कीट, चिंता में बागवान चूस रहे डंठल और मंजर से रस, फल लगने की रफ्तार काफी कम मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से कीट का प्रसार बढ़ रहा तेजी से फोटो सरसों : दीपनगर में आम के पेड़ में लगा मंजर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। आम के पेड़ों में मंजर लगने के साथ दहिया कीट का प्रकोप भी बढ़ गयी है। कीट डंठल और मंजर से रस चूस ले रहे हैं। बागवानों का कहना है कि कीड़ाखोरी के कारण मंजर में फल काफी कम लग रहे हैं। ऐसे में उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण इसबार दहिया कीट की समस्या बढ़ गयी है। जिले में आम के बाग विभिन्न प्रखंडों में हैं। खासकर अस्थावां के गिलानी, हरनौत के सरथा, इस्लामपुर, हिलसा, करायपरसुराय में बड़े-बड़े आम के बाग हैं। दीपनगर के बागवान सुरेन्द्र राम कहते ...