खगडि़या, जून 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आम के बेहतर उत्पादन के लिए बेहतर कृषि पद्धति की जानकारी किसानों को जरूरी है। यह बातें कृषि विज्ञान सभाकक्ष में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में उपपरियोजना निदेशक आत्मा भारत भूषण ने मंगलवार को कही। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह ने किसानों को आम के बगीचे के रखरखाव व देखभाल की बिन्दुवार जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम के सीजन आने से पूर्व किस प्रकार से बगीचे की देखभाल करना है। इसकी जानकारी जरूरी है। इसके बाद ही बेहतर उत्पादन आम का हो सकेगा। वहीं मंजर आने से पहले, मंजर आने के बाद, मटर दाना आकार के फल होने पर उससे बड़े होने पर किस प्रकार से देखभाल करना है। समय समय पर छिड़काव के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि सही देखभाल से ही आम का फल कीट...