अमरोहा, जून 19 -- हसनपुर। आम के बाग से घर लौट रहे मजदूर को बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव इकौदा निवासी ताहिर आम के बाग में मजदूरी का कार्य करता है। बुधवार की देर रात वह खाना खाने के लिए पैदल घर जा रहा था। इस दौरान एनटी डिग्री कॉलेज के नजदीक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...