वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 6 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में शनिवार शाम से लापता प्रॉपर्टी डीलर नंद किशोर की हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार दोपहर पास के गांव में आम के बाग में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। परिवारीजन ने रुपयों के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुमार ने बताया कि नंद किशोर ग्राम बड़ी गढ़ी के रहने वाले थे। शनिवार से वह लापता थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परेशान परिवारीजन उन्‍हें तलाश कर रहे थे। जब कहीं उनका पता नहीं चला तो थक-हारकर उन्‍होंने मलिहाबाद थाने में प्रॉपर्टी डीलर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सर्विलांस की मदद से नंद किशोर की खोजबीन कर रही थी। इस बीच रविवार सुबह पास के गांव में उनका शव आम...