हरदोई, जुलाई 25 -- सुरसा। एक किसान का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ककुम्मरि मजरा खजुरहरा गांव में शुक्रवार सुबह निवासी रामेन्द्र सिंह खेतों की ओर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गई। गांव के पश्चिम दिशा में स्थित एक आम के बाग में उनका शव प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ पर लटका मिला। जैसे ही परिजनों ने शव देखा, मौके पर चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मृतक की पत्नी शर्मा देवी ने बताया कि रामेन्द्र सिंह गांव में रहकर खेती-किसानी करते थे। बीते कुछ समय से वह मानसिक तनाव में भी रहते थे। हालांकि, उन्होंने कभी अपने तनाव का कारण खुलकर नहीं बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पो...