हापुड़, जून 9 -- सोमवार को वन विभाग टीम ने जांच के दौरान गांव बुकलाना के घने जंगल के बीच आम के बाग में तेंदुए के पंजे के निशान देखे। गांव के लोगों में तेंदुए की चहलकदमी से हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। पूर्व में पशु और दो बाइक सवार राहगीरों पर तेंदुआ हमला भी कर चुका है। लेकिन वन विभाग तेंदुए को पकड़ नहीं पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। गांव बुकलाना और नवादा कलां में पिछले कई दिनों से तेंदुआ और उसके शावक होने की सूचना से लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नवादा कलां में एक सप्ताह पहले बाइक सवार दो युवकों के पंजे पर तेंदुए ने हमला किया था, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए थे। वहीं, चार दिन पहले धर्मवीर के खेत में बुग्गी से बंधी भैंसे पर तेंदुए ने हमला किया था। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने त...