रुडकी, दिसम्बर 23 -- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को तीन स्थानों पर बिना अनुमति हो रहे निर्माण पर कार्रवाई की। एक आम के बाग में हो रही प्लाटिंग को भी जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को कटारपुर चौक बहादरपुर जट में एक बाग में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर एचआरडीए की टीम मौके पर पहुंची। बाग स्वामी से प्लाटिंग की अनुमति व स्वीकृत नक्शा मांगा गया, लेकिन वह नहीं दिखा पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...