मुजफ्फर नगर, जून 9 -- आम के बाग की रखवाली कर रहे चौकीदार की पीट- पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुरकाजी पुलिस ने बताया कि गांव धमात निवासी ओमपाल जिसकी उम्र करीब 60 साल है। गोधना और हरि नगर के बीच में एक आम के बाग में चौकीदारी कर रहा था। बताया जाता है कि रविवार रात्रि के समय चौकीदार एक युवक के साथ दारू पी रहा था। दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और युवक ने डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पूरी रात शव वहीं पड़ा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। झगडे का कारण शराब पीना बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...