मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। उद्यान विभाग द्वारा 'पर ब्लॉक वन क्राप अंतर्गत मुहम्मदाबाद विकासखंड में आम की बागवानी फसल का चयन करते हुए आम के बागवानों को आधुनिक बागवानी की पद्धतियों और मशीनीकरण से लैस करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। बंदीघाट में मंगलवार को किसानों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने कहा कि मुहम्मदाबाद विकासखंड में 200 हेक्टर आम के बाग हैं। जिसमे कलमी प्रजातियां लंगड़ा, चौसा, गौर जीत, दशहरी का व्यापक उत्पादन हो रहा है। परंतु आम के बागों में किसानों को नई तकनीकी एवं मशीनीकरण अपनाने की आवश्यकता है। किसान के बाग पर गोष्ठी में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डा.जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आम में आधुनिक मैंगो हार्वेस्टर से तुड़ाई करें, पावर स्प्रेयर से समय-समय पर दवाओं का ...