सिद्धार्थ, जून 22 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के डोहरिया बुजुर्ग गांव में शनिवार की देर शाम एक किशोरी का शव आम के बाग में पेड़ की डाल से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के डोहरिया बुजुर्ग गांव निवासी सीताराम काफी गरीब है। उसकी पुत्री जानकी (15) को किडनी में पथरी था। चिकित्सक ने आपरेशन कराने का सुझाव दिया। पैसे की तंगी के कारण पिता पैसे की जुगाड़ में लगा रहा। लोगों का कहना है कि इसी बीच पथरी के दर्द से किशोरी परेशान रहने लगी। शनिवार की शाम गांव के पूरब आम के बाग में जाकर एक पेड़ की डाल के सहारे कपड़ा से फंदा लगाकर झूल गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आम के बागीचे मे...