विकासनगर, मई 16 -- कोतवाली विकासनगर के ग्राम हरिपुर में आम के बगीचे से पांच हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। सूचना पर उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और अवैध पातन करने वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि बचन सिंह प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र विकासनगर ने तहरीर दी है। बताया कि सूचना मिली कि ग्राम हरिपुर में आम के पेड़ों का अवैध पातन किया गया है। बताया कि सूचना पर उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त स्थल से पांच आम पेड़ जड़ से काटे गए हैं। जिनके ठूंठ साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं। एक आम वृक्ष जड़ सहित गिरा हुआ मिला। बताया कि बगीचे में कुल 35 आम के वृक्ष एवं 01 कटहल का वृक्ष सुरक्षित पाया गया। जांच मे...