मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र की जमहरुआ पंचायत के ककड़ा गांव स्थित आम के बगीचे में शनिवार दोपहर एक किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि किशोर की पहचान स्थानीय जगदीशपुर गांव निवासी सिकंदर राय के 15 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई। बताया कि स्थानीय लोगों ने किशोर के आत्महत्या करने की आशंका जताई है। देर रात तक उसके परिजनों ने शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...