देहरादून, नवम्बर 5 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव स्थित जंगल में स्थित एक आम के बगीचे से एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान श्यामवीर पुत्र जयकरण निवासी ग्राम गुरेला, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर मिले एक बैग से पुलिस को कुछ दस्तावेज़ और लिखे हुए मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं। उन्हीं नंबरों की मदद से पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है - यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...