मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मीनापुर। रामपुहरि थाने के मझौलिया पुरानी बाजार से सटे दक्षिण आम के बगीचा में रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में एक युवती मिली। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। वहीं, युवती को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। युवती सलवार और सूट पहन रखी है। थानेदार अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों को जानकारी दी गई है। इधर, ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। उनका कहना था कि युवती बेहोशी की हालत में मुख्य मार्ग से करीब तीन किलोमीटर भीतर मझौलिया कैसे पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...