भभुआ, अप्रैल 7 -- इस बार बाजार में खूब होगी स्थानीय फलों का राजा आम की बिक्री, आंधी व ओलावृष्टि नहीं हुई तो किसानों की बढ़ेगी आय पिछले साल की अपेक्षा इस साल आम के पेड़ों में ज्यादा दिख रहे हैं टिकोले बोले किसान, इस वर्ष कारोबारी करा लिए हैं आम के पेड़ों की अग्रिम बुकिंग (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस साल आम की फसल अच्छी लगी है। आम के फल से पेड़ लद गए हैं। पेड़ में लदे आम के फल को देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे हैं। मौसम अगर अनुकूल रहा तो आम के पैदावार अच्छी होगी। टिकोले से लदे आम के पेड़ों को देख किसानों में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है। आम के पेड़ों में पिछले बार से कई गुना ज्यादा मंजर व टिकोले देखने को मिल रहा है। किसानों की माने तो ओलावृष्टि व आंधी से बच गया तो इस वर्ष अच्छी पैदावार हो सकती है। आम में ट...