सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- दोस्तपुर, संवाददाता । दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कुम्ही टेकुआ गांव में आम के पौधे लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से दोस्तपुर थाने में तहरीर देकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पहली तहरीर में सुर्वणा देवी पत्नी रामजतन निषाद ने आरोप लगाया कि तीन अगस्त की शाम उनके पति खेत में आम का पौधा लगा रहे थे, तभी गांव के ही अशोक, मिठाई, मालती व खुशबू निषाद ने गाली-गलौज करते हुए पौधे उखाड़ दिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। बचाव में आए पति व बेटे को भी पीटा गया। वहीं दूसरी ओर खुशबू निषाद ने तहरीर में आरोप लगाया कि विवादित जमीन में पौधा लगाने से मना करने पर रामजतन, राममिलन व शैलेश ने लाठी-डंडों से हमला किया। सर पर सरिया मारने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि जान से मारने की धमक...