लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- थाना खमरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग महिला का शव आम के पेड़ से फासी पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव चिकनाजती निवासी 60 वर्षीय राम प्यारी का शव गांव के बाहर कनौजी लाल वर्मा के गन्ने के खेत की मेड़ पर लगे आम के पेड़ से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के देवर राज किशोर ने बताया कि राम प्यारी बीमार रहती थी। मंगलवार की रात सभी लोग खाना पीना खाकर आराम कर रहे थे। सुबह उठे तो देखा राम प्यारी का बिस्तर खाली था। तब तक गांव के बाहर शौच गए ग्रामीणों ने कनौजी लाल वर्मा के गन्ने के खेत की मेड़ पर लगे आम के पेड़ से राम प्यारी का शव लटका पाया। घटना की सूचना पर...