मिर्जापुर, अप्रैल 23 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ की डाली में फंदे पर लटकता मजदूर का शव मिला। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के झांझ बोझिदा गांव निवासी 36 वर्षीय मोहित राम अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ जिगना के मनिकठी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर पथेरा का काम करता था। पत्नी सरिता ने बताया कि बीती रात दोनों के बीच विवाद हो गया था। उसके बाद पति मोहित रात के अंधेरे में कहीं चले गए थे। मंगलवार की दोपहर ईंट भट्ठे से तीन सौ मीटर उत्तर आम के पेड़ की डाली में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मोहित का शव मिला। चरवाहों ने शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। वहीं शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके प...