मऊ, मई 5 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरी में रविवार की दोपहर में सेमर पोखरा के समीप आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। दोपहर के समय उधर गए ग्रामीणों की नजर फांसी के फंदे से लटके युवक के शव पर पड़ी तो वे अवाक रह गए। इस घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्राम सभा कामलपुर (कोलौरा) निवासी 24 वर्षीय सुनील राजभर के पिता सुभाष राजभर ने बताया हर रोज की भांति रविवार सुबह मां के साथ घर में खाना बनाया और खाना खाने के बाद मोबाइल लेकर बगीचे के तरफ चला आया। घर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। ग्रामीणो ने बताया वह हर रोज दोपहर में इसी बगीचे में आकर लगभग एक से दो घंटे फोन से बात ...