अररिया, मार्च 7 -- बगीचे में आम के मंजर लगे हैं अच्छे, मौसम पर सबकुछ निर्भर जिले में करीब दो सौ से अधिक हेक्टेयर में होती है आम की खेती अररिया, निज प्रतिनिधि इस वर्ष आम के बगीचों में अच्छी खासी मंजर दिख रही है। इससे किसान गदगद हैं। किसानों को लगता है कि इस बार जिले में आम के अच्छे फल लगेंगे। आम के फूलों यानी मंजर की छटा कृषि क्षेत्र की खुशहाली को बयां कर रही है। इस वर्ष बागों में आम के मंजर काफी अच्छे लगे हैं। निश्चित रूप से अभी तक मौसम काफी बेहतर बना हुआ है। आगे के मौसम पर आम की फसल और फलन पर सब कुछ निर्भर रहेगा। लेकिन वर्तमान में जिले भर में आए आम के मंजर से किसानों में खुशी दिख रही है। एक अनुमान के मुताबिक जिले में करीब 200 से अधिक हेक्टेयर में आम की खेती होती है। जिले में करीब 220 एमटी आम का उत्पादन होता है। बताया जाता है कि छोटे-बड़े ...