फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद के आम बागवान के लिए अच्छी खबर नही है। एक निजी संस्था की ओर से कराये गये सर्वे में चौकाने वाली स्थिति सामने आयी है। सर्वे में पाया गया कि आम के बागो में पेड़ सूखते जा रहे हैं। यह कहीं न कहीं रहस्यमयी बीमारी का संकेत है। संस्था की ओर से भारतीय कृषि अनंुसंधान परिषद से वैज्ञानिक जांच की मांग की गयी है। सीडीओ ने संस्था के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि टीम की ओर से परीक्षण कराया जायेगा कि आखिर किस कारण से ऐसी स्थितियां पैदा हुयी हैं। एक संस्था की ओर से एक संस्था के संस्थापक वैभव सिंह राठौर ने सर्वे के बाद सीडीओ को पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा कि कमालगंज, कायमगंज और आस पास के क्षेत्रों में आम के पेड़ो में रहस्यमयी बीमारी फैल रही है।इसकी जांच आईसीएआर से कराया जाना आवश्यक है। पिछले क...