कोडरमा, फरवरी 23 -- डोमचांच । प्रखंड अंतर्गत मसनोडीह में आम के पेड़ों में घने मंजर देखकर किसानों के चेहरे खिले उठे हैं। इस वर्ष आम के बगीचों में पेड़ों की टहनियो पर मंजर भर गई है। इसे देख किसानों को इस वर्ष आम के बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है। किसान बीरू सिंह,वीरेन्द्र मेहता,युगल मेहता,किशोर मेहता,बसंत शर्मा ने बताया कि पिछले साल आम की फसल कम हुई थी। लेकिन इस बार मंजर देखकर लगता है कि इस साल आम का अधिक उत्पादन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...