शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- कांट, संवाददाता। कांट क्षेत्र के गांव भैसटा खुर्द में गुरुवार सुबह एक किसान का शव आम के पेड़ से लटका मिला। शव की पहचान 40 वर्षीय रामसागर के रूप में हुई है जो पेशे से किसान था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, रामसागर का गुरुवार सुबह करीब 4 बजे कुछ ही दूरी पर स्थित आम के बाग में उसका शव पेड़ से लटका मिला। सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामसागर कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और पारिवारिक कलह से जूझ रहा था। उसकी पत्नी विमला और तीन बेटे व दो बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...