बिजनौर, जून 9 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सिसौना में रविवार की सुबह आम बाग के पेड़ पर अधेड़ का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी देहात विनय कुमार सिंह व सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। परिजनो ने दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी अंकुर ऊर्फ रीटू त्यागी(53) पुत्र मा.मुनिदेव त्यागी गांव में रहकर कृषि कार्य करते थे। पत्नी प्रवेश त्यागी के मुताबिक अंकुर शराब पीने के आदी थे। अंकुर त्यागी की कृषि की जमीन व आम का बाग गांव निवासी सुलेमान ने करीब 25- 30 सालों से बटाई ले रखा था। इस वर्ष आम की फसल कम होने के कारण सुलेमान ने बाग छोड़ दिया था। परिजनो के मुताबिक अंकुर त्यागी देर शाम गांव में ही बटाईदार सु...