बस्ती, अप्रैल 30 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। नगर थानांतर्गत नेवरीगाढ़ा में एक किशोर ने आम के पेड़ में फंदे से लटककर जान दे दी। वह पिता के डांटने से क्षुब्ध था। घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से उसका शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। नेवरीगाढ़ा कुसरौत निवासी रोहित यादव का बेटा अमन यादव (14) कक्षा सात का छात्र था। परिजनों ने बताया कि उसे गुस्सा जल्दी आ जाता था। सोमवार को पिता रोहित यादव ने किसी बात पर नाराज होकर उसे डांट दिया था। इसी बात से वह नाराज होकर घर पर ही गुमशुम बैठा रहा। रात को खाना खाने के बाद वह घर से बाहर निकल गया। परिवार के लोगों ने समझा कि आसपास किसी दोस्त के पास गया होगा। काफी देर होने पर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। टॉर्च लेक...