बांका, जून 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निजी प्रतिनिधि। बांका सदर थाना क्षेत्र के भोड़ा तरपतिया गांव निवासी विनोद यादव की 12 वर्षीय पुत्री मूर्ति कुमारी की आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के रिश्ते में मामा फुल्लीडुमर प्रखंड के गोड़ा बाजार निवासी रामानंद यादव ने बताया कि मृतका रिश्ते में उनकी भगिनी लगती है। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने छोटे भाई के साथ आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रही थी। जहां पैर फिसलने से वह नीचे पक्की सड़क पर गिर गई। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। बेटी की मौत की सूचना पाकर उसकी मां ऋण...