बस्ती, अगस्त 12 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम खेसरहा थाना क्षेत्र के कड़जहर गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गमछा के सहारे आम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कड़जहर गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र (42) पुत्र इंद्रजीत मिश्र का शव घर से 50 मीटर दूर आम के बाग में गमछे के सहारे आम के पेड़ से लटकता मिला। मंगलवार की सुबह कुछ महिलाएं बाहर निकली तो पेड़ से लटकता शव देख ग्रामीणों को सूचना दी। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परजिनों ने बताया कि सोमवार की रात भोजन करने के बाद घर के बाहर सोया हुआ था। उसके बाद कब घटना हुई ये जानकारी नहीं है। मृतक संत...