सुल्तानपुर, अगस्त 24 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम पंचायत के महुअरिया गांव में रविवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पूरब स्थित एक बाग में युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। युवक की पहचान प्रीतम (20) पुत्र संतराम निवासी महुअरिया के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शाम को कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे थे। तभी उनकी नज़र बाग में आम के पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। यह दृश्य देखकर लोग दंग रह गए और तत्काल गांव की ओर भागकर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पीआरवी और कोतवाली देहात पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक प्रीतम दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और छोटे भाई क...