मुजफ्फरपुर, मई 14 -- हथौड़ी, एक संवाददाता। झिटकहीयां गांव में गुड्डू सिंह के आम के बगीचा में बुधवार को विसौथा निवासी रामबाबू सहनी के पुत्र राजा कुमार (22) का फंदे से लटका शव मिला। मामले को लेकर राजा के पिता ने पत्नी खुशबू कुमारी, ससुर रामसकरण सहनी, सास तेरी देवी सहित नौ लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्र मंगलवार पत्नी के बुलावे पर ससुराल झिटकहियां गया था। बुधवार उसका शव आम के बगीचे से बरामद हुआ। उसने पुत्र के ससुरालवालों पर हत्या कर शव को आम के पेड़ में लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार की सूचना एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष मो. आलम ने बताया कि राजा के पिता हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। मामले की छानब...