आगरा, जुलाई 19 -- थाना सहावर क्षेत्र के गांव इकाबलगंज में शुक्रवार की शाम को युवक ने आम के पेड़ पर गमच्छा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों एवं ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी। इसे क्षुब्ध होकर युवक ने यह कदम उठाया है। गांव इकबालगंज निवासी पूरन सिंह का पुत्र संतोष (27) का शुक्रवार की दोपहर को पत्नी कृपानु से किसी से बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। इससे वह मन ही मन में द्रवित था। शाम को संतोष ने गीतम सिंह खेत में लगे आम के पेड़ पर गमच्छा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भ...